Gujarat के Arvalli जिले में आयोजित हुआ ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम

IANS INDIA 2025-09-07

Views 78

अरवल्ली ( गुजरात ) : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हर रविवार को संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में अरवल्ली जिले की डीएम प्रशस्ति पारिक के मार्गदर्शन में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर साइकिल चलाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना और साइकिलिंग की आदत को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक उत्साह के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया।


#Gujarat #Arvalli #FitIndiaMovement #SundayonCycle

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS