र्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और चीन के बीच बढ़ते संबंधों को लेकर चिंता जाहिर की है। अपने दूसरे कार्यकाल में आक्रामक नीतियों के लिए पहचाने जाने वाले ट्रंप अब मानते हैं कि अमेरिका ने टैरिफ वॉर और गलत फैसलों के चलते भारत और रूस जैसे देशों को चीन के करीब जाने दिया। एससीओ समिट में दिखी नई तस्वीरों से ट्रंप का रुख नरम पड़ा है। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है। ईश्वर करे उनका भविष्य समृद्ध हो।"
#TrumpPost #DonaldTrump #IndiaChina #IndiaRussia #Geopolitics #SCO2025
~HT.178~PR.250~ED.110~