IANS Exclusive: New show के लॉन्च के मौके पर गणपति के दर्शन के लिए पहुंचीं Juhi Parmar ने शेयर की अपनी खुशी

IANS INDIA 2025-09-02

Views 0

अपने नए शो के लॉन्च के मौके पर परेलचा राजा गणपति के दर्शन के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस जूही परमार ने IANS के साथ शेयर की अपनी फीलिंग्स । उन्होंने कहा कि भगवान से कुछ मांगना नहीं चाहिए, बल्कि उनका आशीर्वाद ही काफी है। इस शो में वे लोगों की असली ज़िंदगी की प्रोबलम्स को सोल्व करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा, "बप्पा ने इस शो के रूप में मेरी इच्छा पूरी की है।" जूही ने बताया कि ये शो उनके लिए सिर्फ एक एंकर रोल नहीं है, बल्कि इसमें वे दोस्त, बहन, बेटी, मीडिएटर और कभी-कभी जज की भूमिका में भी हैं। महिलाओं की सबसे बड़ी चुनौती पर उन्होंने कहा कि आज भी महिलाओं को बराबरी के लिए संघर्ष करना पड़ता है, और ये बदलना चाहिए। बचपन की गणपति यादों को शेयर करते हुए जूही ने कहा कि इस साल बप्पा ने उन्हें अपने अलग-अलग घरों में बुलाया है। बातचीत के आखिर में उन्होंने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन छोटा है,'इसे प्यार से जिएं और अच्छे पलों की यादें बनाएं।'


#JuhiParmar #NewShow #GanpatiDarshan #ParelchaRaja #Blessings #IANSInterview #RealLifeProblems #AnchorRole #Mediator #JudgeRole #WomensEmpowerment #EqualityMatters #GaneshUtsav #ChildhoodMemories #SpiritualJourney #Faith #Inspiration #IndianTelevision #ActressLife #DivineGrace #PositiveVibes #LiveWithLove

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS