तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्होंने आते ही घर में बॉस गिरी दिखानी शुरू कर दी है। पहले ही दिन तान्या ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्होंने दर्शकों को पूरी तरह हैरान कर दिया है और कंटेस्टेंट का भेजा फ्राई कर दिया है।
#biggboss19 #tanyamittal #tanya #biggboss #biggbosscontestants