swm news: सौर पैनल में अरुचि, 95 फीसदी उपभोक्ता अब भी डिस्कॉम की बिजली पर निर्भर

Patrika 2025-08-29

Views 32

सवाईमाधोपुर. सरकार व विद्युत निगम की ओर से भले ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के खूब प्रयास किए जा रहे हो, लेकिन कई कारणों से अब भी उपभोक्ता सौर पैनल स्थापित लगवाने से किनारा कर रहे हैं। सौर ऊर्जा को लेकर लोगों की रुचि ज्यादा नहीं बढ़ पाई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 95 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता जयपुर डिस्कॉम की बिजली पर निर्भर हैं।

सरकार ने सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कुसुम योजना, पीएम सूर्योदय सहित कई योजनाएं चालू की हैं। हालांकि लोगों ने सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए घरों-दफ्तरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सौर प्लांट लगाए हैं। लेकिन अभी बड़े पैमाने पर आम लोग सोलर ऊर्जा से दूर हैं।
----------
पंजीयन करवा रहे, पर सौर ऊर्जा संयंत्र नहीं लगा रहे
निगम से मिली जानकारी के अनुसार जिले के उपभोक्ता शिविरों में पंजीयन तो करवा रहे हैं, लेकिन सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। पूरे जिले में अब तक पांच प्रतिशत से भी लोगाें ने सौर ऊर्जा स्थापित नहीं किए है। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 725 उपभोक्ता के घरों में ही पीएम कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगे हैं।
----------
दस करोड़ यूनिट बिजली खपत
विद्युत निगम के अनुसार जिले में वर्तमान में कुल 1 लाख 79 हजार घरेलू उपभोक्ता है। वहीं प्रतिमाह बिजली की खपत जिले में 10 करोड़ यूनिट की है। ऐसे में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता पूरी तरह डिस्कॉम की बिजली पर ही निर्भर हैं।
----------
सरकार देती है अनुदान
पीएम सूर्यघर योजना व कुसुम योजना में केंद्र व राज्य सरकार किसानों को खेतों में सोलर पंप लगाने पर 60 प्रतिशत अनुदान देती है। 30 प्रतिशत अंशदान केंद्र और 30 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है। उपभोक्ताओं के साथ हर साल बिजली की डिमांड 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ रही है।
इन कारणों से दूरी बना रहे उपभोक्ता....
-सौर प्लेट खराब होने पर मेंटेनेंस का खर्च
-40 प्रतिशत घरों में पैनल के लिए नहीं जगह
- डिस्कॉम का बिजली कनेक्शन लेना आसान
-बैटरी खराब होने पर चिंता व मेंटेनेंस खर्च
- सौर पैनल पर खर्चा 30 हजार से 1.50 लाख तक
--------
इनका कहना है...
सौर ऊर्जा लगवाने के लिए जगह-जगह शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रचार-प्रसार कर सौर ऊर्जा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। इसके लिए प्रशासन का भी पूरा सहयोग ले रहे हैं।
अशोक कुमार बुजेठिया, अधिशासी अभियंता, विद्युत निगम सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS