swm news: उज्जैन महाकाल महंत को धमकी देने वाला फरार आरोपी दबोचा

Patrika 2025-08-08

Views 258

पुलिस ने आरोपी को अलवर से किया गिरफ्तार
सवाईमाधोपुर. उज्जैन महाकाल मंदिर के महंत को गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई का झूठा गुर्गा बनकर 20 करोड़ की चौथवसूली एवं जान से मारने कीे धमकी के मामले में डेढ वर्ष से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी सूरजभान सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ओठ राजपूत निवासी मगुराम का डेरा, बगदिया, थाना ढोढर जिला श्योपुर मध्यप्रदेश है। आराेपी को अलवर से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि महाकाल मन्दिर उज्जैन के मंहत बलराम के स्थानीय आश्रम पादड़ी तोपखाना खण्डार में प्रवास के दौरान गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई का गुर्गा बनकर 20 करोड़ की चौथवसूली एवं जान से मारने कीे धमकी के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह था मामला

पीडि़त उज्जैन के थानापति-मंहत बलराम पुत्र प्रहबलाद जाति ब्राहम्ण निवासी पादड़ी तोपखाना 29 दिसम्बर 2023 को थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि वह अपने आश्रम पर भजन कर रहे थे। उसी समय अज्ञात मोबाईल नम्बर से फोन आया कि विश्नोई का भांजा बोल रहा हूं। तीन दिन के अन्दर 20 करोड़ की व्यवस्था कर देना नही तो शरीर को बन्दूक की गोलियों से छलनी कर दूंगा। घटना के बाद पीडि़त ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इस घटना में षडयंत्र में शामिल ईनामी आरोपी सूरजभान सिंह की गिरफ्तारी के लिए मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के सुपरजिवन में टीम का गठन किया।
अलवर में छिपे होने की मिली सूचना
टीम के सदस्य अजीत मोगा को फरार आरोपी के अलवर में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना पर टीम को अलवर भेजा। टीम ने आरोपी के किराए के मकान का पता कर दबोचने में सफलता हासिल की। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर 10 हजार का इनाम घोषित था। सूरजभान की मोबाईल शॉप की दूकान थी। इस पर सीमकार्ड जारी करने की डीलरशीप उसके पास थी। इसी दूकान से जारी फर्जी सीम कार्ड को काम लेकर धमकी भरा कॉल किया था। पुलिस डेढ वर्ष से आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी को स्वंय मोबाईल की दूकान होने से इन्टरनेट एवं तकनीकी जानकारी थी।

पूर्व में हो चुके सात आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में पूर्व थानापति मंहत के निजी सहायक सहित सात आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में धमकी देने वाले, मुख्य षडयंत्रकर्ता, पैसे देने वाले, सीम कार्ड बैक अकाउंट देने वाले सहित आपराधिक योजना में शामिल सन्नी उर्फ सुनील, उमेश पाठक, रामलखन गूर्जर, नरेश, धर्म सिंह व विजेन्द्र सिंह पकडा़ जा चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS