Shah Rukh Khan को National Awards मिलने पर बोले best freind Karan Johar, - "आपके जैसा कोई नहीं"

IANS INDIA 2025-08-03

Views 9

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को 'जवान' के लिए पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद से ही हर कोई उन्हें बधाई देता दिख रहा है। उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर तो खुशी से फूले नहीं समा रहे। करण ने शाहरुख के लिए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। साथ ही करण ने रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी। करण जौहर ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शाहरुख, रानी मुखर्जी और काजोल के साथ जीता था। फिल्म थी 'कुछ कुछ होता है', जो 1998 में रिलीज हुई थी।


#ShahrukhKhan #KaranJohar #NationalAward #BestActor #Jawan #Bollywood #Film #Movie #RaniMukherjee #BestActress #Kajol #KuchKuchHotaHai #FriendshipGoals #CelebrationTime #Congratulations #AwardShow #IndianCinema #EntertainmentNews #BollywoodNews #ShahrukhKhanFans #KaranJoharFans

Share This Video


Download

  
Report form