Video: कांग्रेस ने वर्ग विशेष का तुष्टीकरण कर परिवार का किया भला : मुख्यमंत्री

Patrika 2025-07-31

Views 11K

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को रामदेवरा दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री शर्मा दोपहर करीब सवा 2 बजे रामदेवरा पहुंचे। यहां हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने बाबा रामदेव पेनोरमा का भ्रमण कर पौधरोपण किया और यहां आमजन से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं ज्ञापन लेकर अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने पेनोरमा से बाबा रामदेव की समाधि तक पैदल यात्रा की। इस दौरान कुछ दूर वे नंगे पांव भी चले। बाबा रामदेव की समाधि पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश में अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, विधायक महंत प्रतापपुरी पोकरण, छोटूसिंह भाटी जैसलमेर, बाबूसिंह शेरगढ़, पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हींगड़ा आदि उपस्थित रहे।
नेत्र कुंभ का शुभारंभ कर सभा को किया संबोधित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामदेवरा गांव में पोकरण रोड पर सक्षम संस्थान की ओर से आयोजित लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आंखों की भी जांच करवाई और उन्हें चश्मा तैयार कर सुपुर्द किया गया। इस मौके पर आमसभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। नेत्र कुंभ से आमजन के साथ यहां आने वाले लाखों जातरुओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कोई योजना संचालित नहीं की। मात्र वर्ग विशेष का तुष्टीकरण व अपने परिवार का भला करने का कार्य किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS