Video: हाबूर हादसे में पीड़ित परिवार को मिले दस लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी : तंवर

Patrika 2025-07-29

Views 5.8K

पुनमनगर हाबूर गांव के राजकीय बालिका विद्यालय में गेट का पीलर गिरने से छात्र अरबाज की मौत और शिक्षक सहित एक अन्य छात्र के घायल होने की घटना को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने सोमवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और परिवार को ढांढस बंधाया। तंवर ने सरकार से मांग की कि इस हादसे में पीड़ित परिवार को भी वही सहायता मिले, जो झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ितों को दी गई थी।
गरीबी से जूझ रहा है परिवार

तंवर ने कहा कि मृतक छात्र अरबाज मांगणियार (मीरासी) समुदाय से था। यह समुदाय आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। अरबाज के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। ऐसे में इस परिवार को अधिकतम सहायता मिलना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और एक सदस्य को सरकारी या संविदा नौकरी मिले।
राजकीय भवनों की हो जांच

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि हादसे में एक शिक्षक के पांव टूट गए हैं और एक अन्य छात्र भी घायल हुआ है। यह घटना अत्यंत दुखद और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक है। तंवर ने जिला प्रशासन से मांग की कि सभी शहरी और ग्रामीण स्कूल भवनों की तत्काल जांच हो। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, पंचायत समिति, सिंचाई विभाग, जलग्रहण, इगानपा सहित संबंधित विभागों के अभियंताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम गठित कर निरीक्षण कराया जाए। बरसात के मौसम को देखते हुए यह कार्य और भी जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS