Video: महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर, 1008 घड़ों से किया जलाभिषेक

Patrika 2025-07-28

Views 23

पोकरण कस्बे के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध रामदेवसर तालाब पर स्थित मार्केण्डेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़़ी। मंदिर को आकर्षक फूलों व रोशनी से सजाया गया। श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक भी जारी रही। यहां आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ाकर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। दोपहर में आचार्य पंडित अजय व्यास के सानिध्य में यजमान नरेन्द्र गांधी ने विशेष पूजा-अर्चना की। भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदीश्वर के पूजन के बाद रुद्राभिषेक शुरू किया गया।

किया सहस्त्रघट

कस्बे के वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक का पाठ किया गया। इस दौरान यहां आए श्रद्धालुओं ने 1008 घड़े जल शिवलिंग पर चढ़ाकर अभिषेक किया और क्षेत्र में अच्छी बारिश, विश्व कल्याण, अमन, चैन की कामना की। रुद्राभिषेक व सहस्त्रघट के दौरान महादेव के जयकारों से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। शाम 6 बजे बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ से यहां मेले जैसा माहौल हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS