सावन शिवरात्रि: शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ETVBHARAT 2025-07-23

Views 15

उज्जैन/ वाराणसी/ प्रयागराज/अयोध्याः सावन के मौके पर देश भर में लाखों श्रद्धालु शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने और भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़े हैं. मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पवित्र भस्म आरती देखने के लिए हजारों लोग तड़के ही इकट्ठा हो गए. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे इस पवित्र अनुष्ठान के साक्षी बनकर और भगवान शिव की दिव्य कृपा पाकर खुद को धन्य और भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने कहा कि भारी भीड़ के बावजूद उन्हें बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. संगमनगरी प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में भी ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

अयोध्या के नागेश्वर नाथ मंदिर में खास तौर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. सुबह से ही सरयू स्नान कर कांवड़ यात्रा लेकर रामनगरी पहुंचे कांवड़िए मंदिर में जलाभिषेक करते दिखे. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि ये भगवान शिव की ससुराल है. दिल्ली में चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी. 

बता दें कि हर साल सावन महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है. भगवान शिव के भक्तों के लिए इसे बेहद शुभ दिन माना जाता है. हिंदू चंद्र कैलेंडर के मुताबिक इस साल सावन का महीना 11 जुलाई को शुरू हुआ है और ये नौ अगस्त को खत्म होगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS