Bihar Vidhan sabha में हुआ जोरदार हंगामा, JDU का पलटवार | Nitish Kumar | RJD vs JDU |वनइंडिया

Views 15

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष ने भारी बवाल मचाया. काले कपड़ों में आए विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष की आसंदी के सामने जाकर विरोध प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस पर प्रक्रिया देते हुए बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी(Bihar Minister Vijay Kumar Choudhary) ने कहा, "सभी विपक्षी कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची में पात्रता के लिए फॉर्म भर दिया है, लेकिन वे गरीबों, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों को भड़का रहे हैं..."।उन्होंने कहा, "काले कपड़े पहनकर विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालना विपक्ष की निराशा का प्रतीक है... विधानसभा को चलने नहीं देना जनता के मुद्दों में बाधा डालता है... हमने अध्यक्ष से विपक्ष और सत्तारूढ़ दल को बोलने देने का आग्रह किया, लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए.


#biharvidhansabha #biharvoterlistrevision #nitishkumar #tejashwiyadav #rjdvsjdu #biharjharkhandnews

~HT.178~PR.338~ED.106~GR.125~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS