Bihar Voter List Revision: SC में दायर ECI के Affidavit में क्या | Bihar Election | SIR | वनइंडिया

Views 110

Bihar Voter List Revision: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार (bihar) में वोटर लिस्ट के "स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन" (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (sc) में एक हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है कि विशेष गहन मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया (SIR) को लेकर जानबूझकर गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं।दरअसल बिहार (bihar)में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर हंगामा जारी है। दिल्ली (delhi) से लेकर पटना (pantna) तक ये मामला गर्माया हुआ है। बिहार का विधानसभा सत्र (bihar vidhansabha session) चल रहा है और इस मु्द्दे पर संग्राम जारी है। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (bihar assembly monsoon session) सोमवार से शुरू हुआ और उसी दिन से इस मुद्दे पर विपक्ष के तेवर साफ दिखाई देने लगे। विपक्ष के विधायक हाथों में एसआईआर के खिलाफ बैनर लिए हुए नजर आए थे। वहीं संसद की बात करें दो...विपक्ष यहां भी इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में जुटा है। इसी बीच चुनाव आयोग ने इससे बाबत एक हलफनामा सुप्रीम कोर्ट (sc) में दायर कर दिया है। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष के आरोपों का खंडन किया है। साथ ही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ दायर याचिका को रद्द करने की मांग की है।

#biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #breakingnews #biharvoterlistrevision #voterlistrevisionbihar #biharvoterlistrevision2025 #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS