Sardar Vallabhbhai Patel: The Iron Man Who United India | भारत के लौह पुरुष की प्रेरणादायक जीवनी"

Lagend'sDairy 2025-07-21

Views 2

Sardar Vallabhbhai Patel, जिन्हें पूरे देश में "लौह पुरुष" (Iron Man of India) के नाम से जाना जाता है, वो नेता थे जिन्होंने भारत को केवल आज़ादी ही नहीं दिलाई बल्कि देश की एकता की नींव भी रखी।

1875 में गुजरात के नाडियाड गांव में जन्मे सरदार पटेल ने एक सामान्य किसान परिवार से उठकर एक बैरिस्टर, स्वतंत्रता सेनानी, और भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री बनने तक का गौरवपूर्ण सफर तय किया।

उनका सबसे बड़ा योगदान रहा – 560 से अधिक रियासतों का भारत में विलय। जब भारत आज़ाद हुआ, तब देश कई टुकड़ों में बंटा था। लेकिन पटेल जी की दूरदृष्टि, कूटनीति और दृढ़ निश्चय के कारण ये सभी रियासतें भारत में एकजुट हो पाईं।

🚩 Operation Polo के तहत उन्होंने हैदराबाद को बिना युद्ध के भारत में मिलाया
🛕 Statue of Unity – दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा, उन्हें समर्पित है
🇮🇳 "Ek Bharat, Shreshtha Bharat" का सपना उन्होंने ही देखा था

👉 इस वीडियो में जानिए कैसे एक वकील, एक स्वतंत्रता सेनानी और एक सच्चे देशभक्त ने पूरे भारत को एकजुट करने का काम किया।
👑 सरदार पटेल सिर्फ एक नेता नहीं, एक विचार हैं — एकता, अखंडता और आत्मबल का प्रतीक।

📢 Like, Share और Subscribe करें हमारे चैनल @TheLegendsDiary पर, ऐसी ही महान भारतीय हस्तियों की कहानियों के लिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS