Kanwar Yatra 2025: इकरा हसन ने भगवा दुपट्टे में कांवड़ियों की सेवा की, Iqra Hasan का वीडियो वायरल

Views 25

Kanwar Yatra 2025: यूपी की कैराना की समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन...इनका धर्म मुसलमान है ये बात भी सभी जानते हैं...लेकिन ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं...वो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...क्योंकि आपने गौर किया होगा कि मुसलमान होते हुए भी इकरा हसन ने भगवा दुपट्टा ओढ़ रखा है...आज की राजनीति के मुताबिक इकरा हसन के भगवा दुपट्टे वाला ये वीडियो तो वायरल होना ही था...क्योंकि शायद लोगों को एक मुस्लिम नेता के कंधे पर भगवा दुपट्टा रखना हजम नहीं हो रहा है...आखिर ये माजरा क्या है वो भी जान लेते हैं. हमने ये वीडियो ट्विटर अकाउंट से लिया है...ये अकाउंट प्रोफेसर इलाहाबादी का है...अकाउंट का नाम प्रोफेसर नूरुल है...दरअसल इकरा हसन ने भगवा दुपट्टा लपेट कर सरसावा के कांवड़ शिविर में कांवड़ियों की सेवा की और उन्हें खाना खिलाया.

#KanwarYatra2025 #IqraHasan #IqraHasanInSaffronDuptta #KairanaMPIqraHasan #IqraHasanViralVideo #IqraHasanSaffronDupatta #Saharanpur #IqraHasanControversy #IqraHasanWithKanwarias #UPNews #UPPolitics #KairanaMPInBhagwaDupatta #MuslimMPAndBhagwaDuptta #KanwarYatra #KanwarYatraAndIqraHasan #IqraHasanVideoViral #SamajwadiParty #AkhileshYadavMP

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS