R. Madhavan ने अपनी Personal Life को लेकर खोले गहरे राज | IANS Exclusive

IANS INDIA 2025-07-11

Views 10

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर आर माधवन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कभी अपने chocolaty boy लुक से लोगों के दिलों पर राज करने वाले माधवन अब बैक-टू-बैक ऐसे किरदार निभा रहे हैं, जिनकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। उन्होंने विलेन के रोल्स में भी शानदार परफॉर्मेंस देकर यह साबित कर दिया कि असली टैलेंट किसी दायरे में बंधा नहीं होता। अब एक बार फिर माधवन अपने रोमांटिक अंदाज़ में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और उनकी अपकमिंग फिल्म *आप जैसा कोई* का ट्रेलर देखकर फैंस उन्हें फिर से अपने पुराने "मैडी" के रूप में देख रहे हैं। इन दिनों वह इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और हर इवेंट में दिल जीत रहे हैं। हाल ही में एक खास इंटरव्यू के दौरान माधवन ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कुछ ऐसे अनकहे किस्से साझा किए, जो शायद ही किसी ने पहले सुने हों। यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक इमोशनल ट्रीट साबित हो सकती है।

#RMadhavan #BollywoodActor #ChocolatyBoy #VersatileActor #VillainRole #PowerfulPerformance #SweetEra #RomanticFilm #AapJaisaKoi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS