पत्रिका हरयाळो राजस्थान अभियान: पौधे लगाकर किया प्रकृति का शृंगार.... देखें वीडियो ..

Patrika 2025-07-09

Views 56



कोटकासिम ञ्च पत्रिका. जिले को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत कोटकासिम न्यायालय परिसर में आयुर्वेद विभाग राजस्थान की पहल और डॉ. अरुण मुद्गल के सत्त नवाचार कार्यक्रम में हर घर अमृता, हर नीम गिलोय के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश तमन्ना कौशिक ने नीम के वृक्ष पर गिलोय का पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
कोरोना काल ने हमें ऑक्सीजन का महत्व अच्छी तरह से समझा दिया है। अत: प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, जिससे पर्यावरण स्वच्छ और जीवन सुरक्षित रह सके।
इस मौके पर न्यायालय परिसर में मौजूद अन्य गणमान्य लोग भी अभियान से जुड़े। प्रमुख रूप से डॉ. सुशीला सैनी, डॉ. साक्षी नागर, डॉ. शोभना, रीडर विजय कुमार, एडवोकेट फिरोज, श्रीभगवान, यशपाल गोठवाल, रतनलाल सैनी, सुमित शर्मा सहित न्यायालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल औषधीय महत्व की गिलोय को बढ़ावा देना है, बल्कि आमजन को आयुर्वेदिक और पर्यावरणीय ²ष्टि से जागरूक करना भी है। अभियान के अंतर्गत कोटकासिम ब्लॉक में व्यापक स्तर पर नीम-गिलोय रोपण की योजना है।
मुंडावर. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को राजकीय महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका ने पौधे उपलब्ध कराए वहीं नरेगा मजदूरों ने कॉलेज में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू भारद्वाज ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में 11000 पौधों का रोपण होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS