Delhi Old Vehicle Rule: दिल्ली ही नहीं, No Fuel Policy यहां भी होगा लागू | वनइंडिया हिंदी #shorts

Views 11

Delhi Old Vehicle Rule: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर कड़ा प्रहार करते हुए 1 जुलाई 2025 से राजधानी (Delhi Polution) में पुराने वाहनों के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाते हुए 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी... (Delhi No Fuel Policy Vehicles) इतना ही नहीं इन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन देने पर भी पाबंदी लगाई गई थी... लेकिन इस मामले में विरोध बढ़ता देख दिल्ली सरकार ने यू-टर्न लिया और आयोग को चिट्ठी लिखकर इन कदमों को टालने की मांग की थी. जिसके बाद उम्र पूरी कर चुकी डीजल और पेट्रोल गाड़ियों को दिल्ली में चार महीने की राहत और मिली. (Delhi Fuel Policy) प्रदूषण की रोकथाम से जुड़े केंद्र के आयोग CAQM ने पुरानी गाड़ियों को फ्यूल न देने और उन्हें पंपों पर जब्त करने की योजना को अब 1 नवंबर से लागू करने का फैसला किया. (No Fuel Policy in NCR) लेकिन अब आयोग ने इसमें राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर के कुछ और शहरों को भी जोड़ दिया है... यानि अब सिर्फ दिल्ली ही नहीं 4 महीने बाद एनसीआर के 5 जिलों में भी एक साथ फ्यूल बैन का नियम लागू होगा... तो चलिए जानते हैं कि वो 5 जिले कौन से हैं.

#DelhiPollution #shorts #nofuelforoldvehicles #delhifuelpolicy #VehicleBan #DieselPetrolBan #delhinews #newfuel #diseal #petrol #delhinewfuelpolicy #Environment #AirQuality #DelhiNews #FuelBan2025 #GreenDelhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS