नवनिर्वाचित अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को सीएम साय ने दिए टिप्स, विकसित छत्तीसगढ़ में सबका योगदान जरूरी है

Patrika 2025-07-05

Views 11.5K

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को राजधानी रायपुर के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के लिए तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण (Basic Orientation Training) कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के रूप में आप सभी के पास बहुत बड़ा अवसर और बड़ी जिम्मेदारी है। यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो एक व्यक्ति भी पूरे जिले की तस्वीर बदल सकता है। विकसित छत्तीसगढ़ में सबका योगदान जरूरी है। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के मार्गदर्शन में दृढ़ संकल्प और सुनियोजित नीतियों से छत्तीसगढ़ नक्सलवाद (Naxalism) उन्मूलन की ओर बढ़ रहा है। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली (Naxali) आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS