Eknath Shinde के ‘जय गुजरात’ का नारा लगान पर Sanjay Raut ने साधा निशाना

IANS INDIA 2025-07-05

Views 486

मुंबई, महाराष्ट्र: राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एकसाथ रैली करने पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि ये महाराष्ट्र के लिए त्योहार है कि ठाकरे परिवार के प्रमुख नेता जो राजनीति के कारण अलग हो गए वो 20 साल बाद एक मंच साझा कर रहे हैं। जो महाराष्ट्र के दुश्मन हैं उनके खिलाफ पूरी ताकत से हमें लड़ाई करनी चाहिए। वहीं एकनाथ शिंदे द्वारा ‘जय गुजरात’ का नारा लगाने के मामले पर कहा कि एकनाथ शिंदे मुशायरा भी कर सकते हैं। सत्ता में रहना है तो मुजरा करना पड़ेगा तो करने दो। ‘जय महाराष्ट्र’ के बाद किसी और की जय करना ये महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है।


#ThackerayReunion #SanjayRaut #ShivSenaUBT #RajThackeray #UddhavThackeray #MaharashtraPolitics #EknathShinde #JaiMaharashtra #PoliticalUnity

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS