हास्य कवि सुरेंद्र दुबे को कुमार विश्वास और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया कांधा

Patrika 2025-06-27

Views 25.6K

Raipur News: छत्तीसगढ़ निवासी जाने-माने हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे (Dr Surendra Dubey) का 26 जून को हार्ट अटैक से निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार 27 जून को रायपुर में किया गया। देश के चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास और छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने डॉ. सुरेंद्र दुबे की पार्थिवदेह को कांधा दिया। उनकी अंतिम यात्रा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए। डिप्टी सीएम शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है... ये शब्द डॉ. सुरेंद्र दुबे हमेशा कहते थे! वाकई सुरेंद्र दुबे हमारे मन और दिल में जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे। वहीं, डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने कहा कि डॉ. सुरेंद्र दुबे के बिना छत्तीसगढ़ को महसूस नहीं कर पा रहा। सन् 1991 यानी करीब 35 सालों से उनका और मेरा साथ रहा। उनके लिए बजने वाली तालियां, उनकी आभा और स्वीकार्यता किसी भी बड़े मंच पर किसी भी बड़े से बड़े कवि से ऊपर ही रही। डॉ. सुरेंद्र दुबे का जाना बड़ी क्षति है। इससे उबरने में समय लगेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS