IANS Exclusive: Metro…In Dino पर Aditya, Sara और Fatima ने खोले अपने किरदारों के राज

IANS INDIA 2025-06-25

Views 18

हाल ही में फिल्म Metro…In Dino की स्टारकास्ट और डायरेक्टर अनुराग बसु ने IANS को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के सेट, स्टोरीलाइन, क्लाइमेक्स सीन और Behind The Scenes की दिलचस्प बातें शेयर कीं। एक्टर आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेनशर्मा ने बताया कि उनके कैरेक्टर्स कितने रियल और रिलेटेबल हैं। उन्होंने कहा कि Metro In Dino सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक खूबसूरत एहसास है, जिसमें प्यार, दर्द और जिंदगी की सच्चाइयां हैं। डायरेक्टर अनुराग बसु ने फिल्म की डिटेल्स शेयर करते हुए बताया कि क्लाइमेक्स सीन में एक खास twist है जो ऑडियंस के लिए काफी अलग experience होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म emotionally engaging है और हर कैरेक्टर का अपना एक सफर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS