swm news: राजनीति की भेंट चढ़ा है हम्मीर ब्रिज का कार्य

Patrika 2025-06-17

Views 9

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर हम्मीर ब्रिज का कार्य राजनीति की भेंट चढ़ा है। ढाई साल बाद भी हम्मीर ब्रिज चौड़ाईकरण व विस्तारीकरण का अधूरा पड़ा है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हम्मीर ब्रिज के कार्य की अवधि 12 जुलाई को समाप्त हो रही है। ऐसे में दूसरी बार बढ़ाई गई तिथि समाप्ति की ओर है। लेकिन हम्मीर ब्रिज कार्य को पूरा होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
मंत्रियों के आदेश भी हो रहे हवा
हम्मीर ब्रिज कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए संभागीय आयुक्त, प्रभारी मंत्री, जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने कई बार मौका मुआयना किया। इस दौरान एनएचएआई, रेलवे सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठकें लेकर हम्मीर ब्रिज कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मगर यह आदेश केवल कागजों में ही घूम रहे है। आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पूर्व में जिला कलक्टर ने हम्मीर ब्रिज कार्य का निरीक्षण कर एनएचएआई को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है। वहीं एनएचएआई की ओर से 12 जुलाई तक हम्मीर ब्रिज का कार्य पूरा करने आश्वासन दिया था। शेष दिनों में कार्य पूरा नहीं होगा।
आधे-अधूरे हटाए अतिक्रमण
हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण व विस्तारीकरण को लेकर कई दुकान, मकान मालिकों ने अतिक्रमण कर रखा है। इनको पूर्व में हटाने के भी प्रयास किए थे े लेकिन अतिक्रमण हटाने के दौरान भी भेदभाव किया गया। कई दुकानों व मकानों को हटाया दिया और कई जगहों पर अब भी अवैध अतिक्रमण हो रखा है। इनकों अब तक नहीं हटाया गया है। निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमणों पर भी आधी-अधूरी कार्रवाई की है। ऐसे में अब तक हम्मीर ब्रिज का कार्य अटका पड़ा है।
खतरे के बीच गुजरते है ओवरलोड वाहन
हम्मीर पुलिया पुलिया से ओवरलोड वाहन भी सरपट दौड़ते है। हम्मीर पुलिया के ऊपर से 18 चक्कों के बड़े वाहन भी ओवरलोड होकर निकलते है। इससे पुलिया को भी खतरा बना है। बड़े वाहनों के चलते हादसे की हरपल आशंका बनी रहती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS