मजेदार वीडियो: फुटबॉल की दीवानी कुतिया अपनी टीम के गोल पर खुशी से झूमी, वीडियो हुआ वायरल

Views 12

फुटबॉल की शौकीन एक पालतू कुतिया का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ब्राज़ील की टीम फ्लूमिनेंसे (Fluminense) के एक गोल पर बेहद उत्साह के साथ जश्न मनाती नजर आती है। यह मुकाबला कोपा लिबरटाडोरेस टूर्नामेंट के तहत खेला गया था।

वीडियो को TikTok अकाउंट @pretinhadogtricolor पर पोस्ट किया गया, जिसमें 'प्रेटिन्हा' नाम की यह कुतिया, बोका जूनियर्स (Boca Juniors) के खिलाफ फ्लूमिनेंसे के पहले गोल के बाद खुशी से गोल-गोल घूमती नजर आती है।

वीडियो अब तक 6.8 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस प्यारी सी कुतिया के फुटबॉल प्रेम को लेकर मज़ेदार टिप्पणियाँ कर चुके हैं।

"भाई, ये कैसे हो सकता है?" एक हैरान यूज़र ने लिखा। दूसरे ने मजाक में कहा, "ऐसा घूमी जैसे एक नहीं, सात गोल हो गए हों!" एक तीसरे यूज़र ने वीडियो की असलियत पर ही शक कर दिया—"ये एडिट किया हुआ है, सच नहीं हो सकता।"

प्रेटिन्हा की उत्साही प्रतिक्रिया सिर्फ फ्लूमिनेंसे समर्थकों तक सीमित नहीं रही—दुनिया भर के फुटबॉल और जानवर प्रेमियों ने इस वीडियो को पसंद किया और उसकी मासूम खुशी और ऊर्जा को खूब सराहा।

स्रोत और चित्र: TikTok @pretinhadogtricolor

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS