शहीद ASP आकाश राव को अंतिम विदाई, सीएम साय और रमन सिंह ने दिया कांधा

ETVBHARAT 2025-06-10

Views 21

रायपुर: सुकमा नक्सल IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरिपुंजे को रायपुर के माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पत्नी ने अंतिम विदाई दी. सीएम साय के साथ मंत्रियों और अफसरों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.सुकमा में हुए IED ब्लास्ट में सोमवार को कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए. वह रायपुर के कुशालपुर के रहने वाले थे और सुकमा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ थे. शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की स्कूली पढ़ाई रायपुर में हुई. आकाश राव गिरिपुंजे बचपन से ही मेधावी प्रतिभा के धनी थे. आकाश राव गिरिपुंजे का जाना छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ी क्षति है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS