RSS के कार्यक्रम में आदिवासी नेता नेताम बोले- धर्मांतरण को किसी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया

Patrika 2025-06-06

Views 10.8K

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय नाम से 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में किया था। इसके समापन समारोह के प्रमुख अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम थे। समारोह को संबोधित करते हुए अरविंद नेताम (Arvind Netam) ने कहा कि किसी भी सरकार ने धर्मांतरण को गंभीरता से नहीं लिया है। मुझे लगता है कि आरएसएस ही एकमात्र संस्था है जो इस क्षेत्र में हमारी मदद कर सकती है। संघ और समाज मिलकर ही कन्वर्जन (Conversion) की समस्या का निदान कर सकते हैं। नेताम ने कहा कि आरएसएस को नक्सलवाद (Naxalism) समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार पर कार्ययोजना बनाने के लिए दबाव डालना चाहिए, ताकि यह समस्या फिर से न पनपे। आरएसएस स्वयंसेवकों के लिए आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन समारोह को संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने भी संबोधित किया। (वीडियो @ RSS )

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS