झमाझम बारिश से रास्तों में भरा पानी.... देखें वीडियो.....

Patrika 2025-06-01

Views 185


अवरूद्ध हुए नाले-नालियो की गंदगी फैली सडकों पर
कोटकासिम. जून माह के स्वागत में कोटकासिम सहित क्षेत्रभर में रविवार को पहले ही दिन झमाझम बरसात से क्षेत्र तर-बतर हो गया। बरसात होने से मौसम काफी सुहाना हो गया तथा लोगों भीषण गर्मी से राहत मिली। रविवार को भी आसमान में बादलों के साथ बूंदा-बांदी का दौर शुरू हो गया। सुबह करीब 8 बजे तेज बरसात का दौर शुरू हुआ जो रूक-रूककर 3 घंटे तक जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद मौसम सामान्य हो गया तथा धूप भी खिली। वहीं तेज हवा का दौर जारी रहा। वहीं आसमान में बादलों व सूर्यदेव के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा।
बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल
कस्बे में झमाझम बरसात ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। बरसात होने से नाले व नालियों की गंदगी सडकों पर आ गई। जिससे जगह-जगह गंदगी एवं जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पडा। हालात इतने बदत्तर हो गए की गंदगी के कारण राहगिरों को रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया। स्थानीय ग्रामीण नगर पालिका प्रशासन को कोसते नजर आए। कस्बे के पुराने पुलिस थाने से चौकी पुलिया तक सडक के किनारे मुख्य गंदा नाला अवरूद्ध होने से सारी गंदगी आस-पास की कॉलोनियों तक फैल गई। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पडा। वहीं नाले अवरूद्ध होने से बरसात का पानी रास्तों व सडकों पर लबालब भर गया।
अच्छी बरसात होने पर किसानों ने शुरू की खरीफ की बुवाई

रविवार को कस्बे सहित क्षेत्रभर में झमाझम बरसात के बाद दोपहर बाद मौसम सामान्य हो गया। जिससे किसानों ने अपनी बुवाई का कार्य शुरू करने के लिए खाद-बीज की खरीदारी शुरू कर दी है। जिसके चलते खाद-बीज की दुकानों पर रौनक बनी हुई है। क्षेत्र में इस समय बाजरा, ज्वार, मक्का, ग्वार आदि फसलों की बुवाई की तैयारी की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS