PM Modi In Gandhinagar: पीएम मोदी की गांधीनगर को सौगात, Pakistan को चेतावनी | PM Modi Gujrat Visit

Views 8

PM Modi In Gandhinagar: पीएम मोदी (Prime Mininster Narendra Modi) ने गुजरात (Gujrat) दौरे पर गांधीनगर (Gandhinagar) को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Mininster Narendra Modi) ने गांधीनगर (Gandhinagar) के महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री (Prime Mininster Narendra Modi) ने पाकिस्तान (Pakistan)को कड़ी चेतावनी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Mininster Narendra Modi) ने कहा, "ये वीरों की भूमि है। अब तक जिसे हम छद्म युद्ध कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखे गए, उसके बाद हम अब इसे छद्म युद्ध कहने की गलती नहीं कर सकते। कारण ये है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया, तो यह एक निर्णायक कार्रवाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Mininster Narendra Modi) ने कहा, "मैं कहता हूं कि इसे अब छद्म युद्ध नहीं कहा जा सकता, क्योंकि 6 मई के बाद जिन आतंकवादियों का अंतिम संस्कार किया गया, उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) में राजकीय सम्मान दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे रखे गए और उनकी सेना ने उन्हें सलामी दी। इससे साबित होता है कि आतंकवादी गतिविधियां छद्म युद्ध नहीं बल्कि एक सुनियोजित युद्ध रणनीति है।

#pmmodiroadshow #pmmodigujaratvisit #pmmodiindahod #pmmodi #sofiaqureshi #shorts #pmmodiroadshow #pmmodigujaratvisit

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS