दाहोद में बोले पीएम मोदी, ‘मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत’

IANS INDIA 2025-05-26

Views 22

दाहोद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद को लगभग 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें दाहोद रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का लोकार्पण भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले इस वर्कशॉप की आधारशिला रखी थी। पीएम मोदी ने वर्कशॉप में बने 9000 हॉर्स पावर के पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत आज मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है और बड़ी संख्या में भारत में बने सामानों का दुनिया के अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा तो उसका भी मिटना तय हो जाता है।

#PMModi #NarendraModi #Gujarat #Dahod #DahodRollingStockWorkshop #India #Export #ManufacturingHub #VandeBharatExpressTrain #Vadodara #OperationSindoor #PM ModiRoadshow #RoadshowinVadodara #SindoorSammanYatraRoadshow #ModiGovernment #PahalgamAttack #Terrorism

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS