जम्मू कश्मीर: पहलगाम हमले के एक महीने बाद पटनीटॉप में सैलानियों की रौनक

ETVBHARAT 2025-05-26

Views 12

घास के मैदानों में टहल रहे सैलानी. टट्टू की सवारी कर रहे कुछ पर्यटक. तो वहीं प्रकृति के बीच परिवार के साथ समय बिताने में मस्त लोग. ये तस्वीरें हैं पटनीटॉप की, पटनीटॉप जम्मू के उधमपुर जिले का खूबसूरत हिल स्टेशन है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद यहां भी सन्नाटा पसरा था, लेकिन अब एक महीने बाद यहां फिर से रौनक लौटने लगी है. मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ ही पर्यटक पहाड़ों की फिर से लौट रहे हैं. देशभर से आए लोगों का कहना है कि वे घाटी में अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके लिए वे सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और स्थानीय निवासियों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य को श्रेय देते हैं. हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या और बुकिंग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के साथ उत्साहजनक संकेत मिले हैं. वे बताते हैं कि कड़े सुरक्षा उपायों से सैलानियों के बीच विश्वास बहाल करने में उन्हें मदद मिली है. हाल के सालों में पटनीटॉप में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा देखा गया है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता और जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के निरंतर प्रयासों ने इसके आकर्षण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS