Agra के Private Hospital में Babasaheb Ambedkar को लेकर बवाल क्यों | BSP | Bhim Army | वनइंडिया

Views 11

आगरा (Agra)के एक निजी अस्पताल पर बाबा साहब अंबेडकर (Dr.Babasaheb Ambedkar) और भगवान बुद्ध (Gautama Buddha) का अपमान करने का आरोप लगा है। दरअसल अस्पताल प्रशासन ने वो टाइल्स जमीन पर लगवा दी, जिन पर बाबा साहब अंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) और भगवान बुद्ध (Gautama Buddha) के चित्र छपे हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही बसपा (BSP) नेता और भीम आर्मी (Bhim Army)के लोग अस्पताल पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी (Bhim Army) और पुलिस (Police) के बीच हुई तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। इसके बाद आक्रोशित बसपा (bsp) नेता और भीम आर्मी (Bhim Army) के लोग थाने पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को दिया तीन दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही तीन दिन में हॉस्पिटल संचालक पर कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। एडिशनल डीसीपी ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा,उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मामला आगरा (Agra) के थाना हरि पर्वत क्षेत्र के देहली गेट का है।

#chaosinagraprivatehospital #agraprivatehospital #drbabasahebambedkar #gautamabuddha #privatehospitalinagra #bsp #bhimarmy #agrapolice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS