Asim Munir को क्यों बनाया गया Pakistan का Field Marshal, क्या होता है फील्ड मार्शल | Shehbaz Sharif

Views 16

Asim Munir Field Marshal: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी करतूतों के कारण दुनियाभर में चर्चाओं में बना रहता है... एक बार फिर ऐसा हुआ... पाकिस्तान दुनिया को वो पहला देश बन गया है जहां एक आर्मी चीफ को हारने पर फील्ड मार्शल (What is Field Marshal) से ऊंचे और सम्मानित ओहदे से नवाजा गया है... ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई ये पूरी दुनिया जानती है... भारत से मुंह की खाने वाले जनरल असीम मुनीर के प्रमोशन (Asim Munir Promotion) का जैसे ही ऐलान हुआ... सोशल मीडिया पर पाकिस्तान एक बार फिर हंसी का पात्र बन गया... अब फील्ड मार्शल का पद क्या होता है... और असीम मुनीर को फील्ड मार्शल क्यों बनाया गया... उसकी सैलरी कितनी होती है... (Field Marshal History) ये सम्मान किसे मिल चुका है... जैसी तमाम जानकारियां हम इस वीडियो में आगे जानेंगे.

#asimmunir #pakistan #fieldmarshal #shehbazsharif #pakistanarmy

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS