रणथंभौर में दो बाघिनों के बीच भिड़ंत, दोनों में जमकर हुआ संघर्ष

ETVBHARAT 2025-05-20

Views 5.4K

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते कई टाइगर अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही वाकया रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर दो में देखने को मिला, जहां बाघिन नूरी तथा बाघिन एरोहेड की बेटी एक दूसरे से जबरदस्त तरीके से आमने-सामने होकर भिड़ गईं. दोनों में जमकर संघर्ष हुआ. यही नहीं, इस संघर्ष में बाघिन नूरी शायद एरोहेड की बेटी को मार भी सकती थी, लेकिन तभी एन वक्त पर टाइगर टी-120 ने आकर एरोहेड की बेटी को बचा लिया. यह नजारा कई पर्यटकों ने अपने कैमरे में भी कैद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 16 मई की शाम रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 2 के अमराई वन क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एरोहेड की बेटी का अस्तित्व अन्य टाइगर के सामने खतरे में नजर आ रहा है. ऐसा ही एक नजारा कुछ सालों पहले देखने को मिला था, तब रणथंभोर में दो बाघ अपनी टेरेटरी को लेकर आमने-सामने हो गए थे, जो सोशल मीडिया पर भी खूब जमकर वायरल हुआ था. ऐसा ही नजारा मंगलवार को रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर दो में पर्यटकों को देखने को मिला, जब दो बाघिनों में आपसी संघर्ष देखने को मिला, जिसको कई पर्यटकों ने अपने कैमरे में भी कैद कर लिया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS