'Operation Sindoor' के दौरान अभेद्य कवच बना स्वदेशी 'Akashteer Air Defence', ऐसे करता है काम

IANS INDIA 2025-05-19

Views 80

अखनूर, जम्मू-कश्मीर : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सारे ड्रोन्स और मिसाइलों को नाकाम कर दिया था। भारतीय एयर डिफेंस की सटीकता ने सारी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। भारत के 'आकाशतीर' एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हर वार को नाकाम कर दिया। भारत के इस अचूक 'कवच' में मेड इन इंडिया का बड़ा योगदान है। इस कार्रवाई में स्वदेशी L-70 वेपन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने दुश्मन के ड्रोन, UAV और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। 'आकाशतीर' एयर डिफेंस सिस्टम 100% भारत में ही तैयार किया गया है, जो मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की पहल की सफलता का प्रमाण है। अखनूर में LOC पर तैनात सेना के एक जवान ने बताया, "हमने दुश्मन के हर वार को नाकाम कर दिया। हमारे हथियार तैयार थे। हमें हमले की पूर्व सूचना मिल गई थी। आकाशतीर सिस्टम से हमें हमले की पूर्व सूचना मिल जाती है, जो कि स्वदेशी सिस्टम है। उस सूचना के आधार पर हमने L-70 गन्स की मदद से ड्रोन्स को मार गिराया...।"

#operationsindoor #pahalgamattack #jammukashmir

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS