swm news: पलक झपकते ही उड़ा रहे बाइक, पुलिस के हाथ खाली

Patrika 2025-05-18

Views 18

सवाईमाधोपुर. जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बीते छह दिन में चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है।
पुलिस प्रशासन की लापरवाही से शिवाड़ कस्बे में इन दिनों चोर गैंग सक्रिय है। आए दिन चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है मगर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कस्बे में पलक झपकते ही बाइक चुरा रहे है। गत 14 मई को चोर कस्बे में शिव मंदिर की नई धर्मशाला से एक बाइक को चुरा ले गए। घटना के बाद नजदीक ही एक मकान से सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक जने की तस्वीर स्पष्ट नजर आ रही है। इसमें चोर दो बार रास्ते से आता-जाता नजर आ रहा है और तीसरी बार में वह बाइक को ले जाता दिखाई दे रहा है। तीन दिन बाद भी शिवाड़ पुलिस चौकी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार करीब दस दिन पहले भी कस्बे से चोर बाइक को चुरा ले गए थे। इसका भी कोई पता नहीं चल पाया है।
ग्राम पंचायत में बंद सीसीटीवी कैमरे
शिवाड़ कस्बे में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है, मगर ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे ही बंद पड़े है। पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे बंद होने का हवाला देकर इतिश्री पूरी कर ली जा रही है। बाइक चोर पकडऩे व बरामद करने में पुलिस पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। ऐेसे में बाइक चोरी के अलावा दिनभर ओवरलोड धड़ल्ले से दौड़ रही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी अंकुश नहीं लग पा रहा है।
जिले में छह दिन की चोरियों पर एक नजर...
-गत 11 मई को आलनपुर मण्डी रोड स्थित अरिहंत कॉलोनी में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। इस संबंध में पीडि़त परमेश्वर जैन निवासी अरिहंत कॉलोनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद भी पुलिस ने ना तो चोरों ने पकड़ा है और ना ही सामान बरामद किया है।
-12 मई को खण्डार में सवाईमाधोपुर रोड स्थित फाइनेंस शोरूम से लेकर अनाज मण्डी के बीच एक किसान की जेब से 50 हजार रुपए पार हो गए। पीडि़त ने खण्डार थाने में शिकायत सौंपी मगर अब तक चोरों को कोई पता नहीं चला।
-14 मई को शिवाड़ कस्बे में शाम चार बजे शिव मंदिर की नई धर्मशाला से एक बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद पीडि़त ने शिवाड़ पुलिस चौकी को बाइक चोरी की सूचना दी। तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
.........
इनका कहना है...
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों को पकडऩे के लिए सबंधित थानाधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे। शिवाड़ क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां रोकने व वाहनों को बरामद करने के निर्देश देंगे।
ममता गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS