गुढ़ाचक की महिलाओं का पेयजल समस्या पर आक्रोश, सड़क जाम का प्रयास, समझाइश पर मानी

Patrika 2025-05-16

Views 149

बस्सी.नगरपालिका क्षेत्र गुढ़ाचक की कई महिलाएं शुक्रवार दोपहर शहर के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पहुंची और पेयजल समस्या को लेकर नाराजगी जताई। महिलाओं ने कार्यालय के सामने जयपुर-गंगापुर स्टेट हाईवे जाम करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ समय बाद उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना से मिलने कार्यालय चली गई। जहां आश्वासन मिलने के बाद शांतिपूर्वक घर लौट गई। महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव में जलदाय विभाग पानी के टैंकर भेजता है, लेकिन टैंकर आधे-अधूरे जाते हैं, जिससे पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती है। विभाग ने घर-घर नल कनेक्शन तो कर दिए, लेकिन उच्च जलाशय (ऊंची टंकी) में पानी नहीं भरता, जिससे उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने बताया कि वे जलदाय कार्यालय आती है तो यहां से आश्वासन देकर भेज दिया जाता है। गांव में पानी की त्राही-त्राही मची हुई है। ऐसे में लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।(कासं)

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS