Vijay Shah की Sofia Qureshi पर टिप्पणी, Governor Mangubhai Patel से मिले कांग्रेस नेता | वनइंडिया

Views 8

कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofia Qureshi) पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) की टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। इसे लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Conngress) ने प्रदर्शन किया और विजय शाह (Vijay Shah) पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) से भी मुलाकात की। इस मौके पर मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष (Madhya Pradesh LoP) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि विजय शाह (Vijay Shah) ने सीनियर आर्मी ऑफिसर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है और हम उनका इस्तीफा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम पीए मोदी (PM Modi) से भी इस मामले में अपील करते हैं। उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि वो अमित शाह (Amit Shah) से पूछते हैं कि आखिर इस मु्द्दे पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष (State BJP chief) और सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने चुप्पी क्यों साधी है।

#VijayShah #SofiaQuresh #PoliticsToday #VijayShahonSofiaQuresh #mphighcourt #VijayShahApology #mpnews #cmmohanyadav #bjponvijayshah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS