Watch Video: सीमा पर सेना सजग, नेतृत्व अडिग : मदन राठौड़

Patrika 2025-05-14

Views 31.9K

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भारत का न नेतृत्व कमजोर है, न ही सेना। देश की रक्षा के लिए जो भी लक्ष्य तय किए गए, उन्हें पूरी दृढ़ता के साथ हासिल किया गया है। आतंकी हमलों की साजिशों का जवाब सेना ने दुश्मन की सरजमीं पर दिया और पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली को मिटी में मिला दिया। मंगलवार रात जैसलमेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राठौड़ ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य ताकत और निर्णायक नेतृत्व की मिसाल है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, अब युद्धविराम पर सवाल उठा रहा है, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हर बात सार्वजनिक नहीं की जाती। समय आने पर सब कुछ दुनिया के सामने होगा। सीजफायर को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय भारत की शर्तों पर और दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद हुआ। इसका उद्देश्य, कारण और परिणाम उचित समय पर स्पष्ट हो जाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS