PM Modi के संबोधन को लेकर Syed Zafar Islam ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2025-05-13

Views 9

मुंबई, महाराष्ट्र: पाकिस्तान से सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि उनका देश के नाम संबोधन ऐतिहासिक है। इसमें तीन मैसेज थे, पहला मैसेज था हमारे दुश्मन पाकिस्तान के लिए, दूसरा मैसेज था ग्लोबल कम्युनिटी के लिए कि आतंकवाद के खिलाफ आप साथ देंगे तो ठीक है नहीं तो हम आतंकवाद के लिए हमें आपकी परमिशन की जरूरत नहीं है। दुनिया में भारत एक शक्तिशाली देश की तरह उभरा है। देशवासियों को उन्होंने आत्मविश्वास दिया है कि देश की सरकार देशवासियों के लिए समर्पित है। वहीं पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस का दौरा करने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा सैनकों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। इसके अलावा शरद पवार के बयान पर भी सैयद जफर इस्लाम ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#PMModi #SyedZafarIslam #BJP #IndiaStrong #NationalAddress #Ceasefire #Pakistan #GlobalMessage #AntiTerrorism #IndianArmy #AdampurAirbase #MilitarySupport #SharadPawar 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS