पन्ना में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, मकानों को किया जमींदोज

ETVBHARAT 2025-05-13

Views 37

पन्ना: पवई में सोमवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है. मोहन्द्रा रोड स्थित पतने नदी पर नवनिर्मित पुल के परिचालन में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया था. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. प्रशासन ने संबंधित लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा था. इसके बावजूद जब लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो सोमवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम समीक्षा जैन, तहसीलदार प्रीति पंथी की अगुवाई में नगर परिषद की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध मकानों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया. बता दें कि पवई में 17 अप्रैल को भी प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी. कटनी रोड पर नवीन अस्पताल भवन के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए आलीशान घरों को जमींदोज किया गया था. प्रशासन ने करोड़ों रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS