BSF के पूर्व DG ने Operation Sindoor और S-400 की क्षमता पर कही बड़ी बात

IANS INDIA 2025-05-10

Views 36

लखनऊ, यूपी: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बातचीत करते हुए रक्षा विशेषज्ञ बीएसएफ के पूर्व डीजी प्रकाश सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। अभी तक प्रतिक्रिया उतनी उग्र नहीं होती थी, उतनी अधिक नहीं होती थी जैसे 26/11 हुआ कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, 163 आदमी मारे गए। वो सब हमने बर्दाश्त कर लिया। जब से मोदी जी आए हैं तब से हमने दो बार प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई की है। हमने पाकिस्तान को ये बताया कि आपको आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हर मामले में मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। एस-400 को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये 400 किमी दूर से भी लक्ष्य की पहचान कर सकता है और उसके विरुद्ध मिसाइल भेज सकता है।


#OperationSindoor #IndiaStrikesBack #CounterTerrorism #BSF #PrakashSingh #ModiDoctrine #NationalSecurity #SurgicalStrikes #JaishCommanderEliminated #IndoPakTensions

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS