MP Board Toppers 2025: एमपी बोर्ड के विशेष आवश्यकता वर्ग में शिव गुप्ता टॉपर | MP Board Result 2025

Views 3

MP Board Toppers 2025: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं (MP Board 10th and 12th Results 2025) कक्षा का रिजल्ट अब सामने है...टॉपर्स के घर खुशियां मनाई जा रही हैं...जिन्होंने टॉप नहीं भी किया फिर भी अच्छे अंकों से पास हुए उनके घरों में खुशी का माहौल है...10वीं और 12वीं (10th and 12th Result) में जनरल कैटेगरी में टॉपर्स की बातें तो खूब हो रही है...लेकिन एक ऐसा वर्ग है जिनके बारे में कमतर ही बातें होती है...वो है विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (Students with special needs) की...लेकिन साधारण बच्चों की अपेक्षा विशेष आवश्यकता वाले छात्रों ने इस 10वीं परीक्षा में कमाल किया है...अगर कोई शारीरिक रूप से कमतर हो....फिर भी वो 500 अंकों में 443 अंक लाए...500 में से 433 अंक लाए तो क्या कहेंगे...ये कमाल किया है 10वीं परीक्षा के टॉपर रहे शिव गुप्ता (Shiv Gupta)...वहीं दिवि खरे (Divi Khare) ने दूसरा स्थान हासिल किया है और खुशी कश्यप (Kushi Kashyap) ने इस परीक्षा
में तीसरा स्थान हासिल किया है

#boardexam #boardexamresult #mpboard2025 #mpboardexam2025 #mpboardresult
#mpboardresult2025 #mohanyadav #BreakingNews #Peripheral

~PR.87~HT.408~ED.107~GR.124~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS