सीजी का सुशासन तिहार संवाद से समाधान तक

Patrika 2025-05-05

Views 6.6K

सीजी का सुशासन तिहार (CG ka Sushasan Tihar) पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में कहा कि हमारे प्रदेश में 'सुशासन तिहार' चल रहा है जो 8 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है। प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जगह-जगह हमने जनता से उनकी समस्याएं (Problems) सुनीं और कल तक उन समस्याओं का समाधान भी किया गया। समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सभी मंत्री समाधान प्रदान करने के लिए समाधान शिविर (Solution Camp) में भाग ले रहे हैं। हमें 33 जिलों से 40 लाख शिकायतें (Complaints) मिली हैं और अब तक कई समस्याओं का समाधान किया गया है। बता दें कि सुशासन तिहार के तीसरा चरण संवाद से समाधान (Samvad Se Samadhan Tak) तक है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS