पश्चिमी विक्षोभ से हाड़ौती में चली तेज आंधी, लू से मिली राहत

Patrika 2025-05-02

Views 198

कोटा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में सक्रिय हुए परिसंचरण तंत्र के कारण शुक्रवार को हाड़ौती अंचल में तेज आंधी चली। इससे शहरवासियों को लू से राहत मिली, लेकिन धूल भरी आंधी ने परेशानी बढ़ा दी।
दरअसल, सुबह से चली धूल भरी आंधी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरों और दुकानों में धूल की परतें जम गईं, जिससे साफ-सफाई में अतिरिक्त समय लग गया। सड़कों पर दुपहिया वाहन चालक धीमी गति से चलने को मजबूर हुए। शिवाजी पार्क क्षेत्र में एक सूखा पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि दोपहर बाद तेज हवा का दौर थम गया। इससे वातावरण में उमस बढ़ गई।

------
पारा गिरा

मौसम में आए बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-----

बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ से आंधी, बारिश का दौर चलेगा
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगामी एक सप्ताह तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। इस दौरान हीट वेव की कोई संभावना नहीं है और अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS