GI-PKL 2025 EXCLUSIVE| 'करोड़ों लोग कबड्डी देखते हैं, सरकार वैश्विक मान्यता के लिए प्रयास कर रही है': केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

Asianet News Hindi 2025-05-01

Views 9

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री Krishan Pal Gurjar ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय में GI-PKL के समापन समारोह में एशियानेट न्यूज़ से विशेष बातचीत की और कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार के समर्थन का वादा किया। खेल के करोड़ों दर्शकों के सामने, गुर्जर ने वैश्विक मंच पर कबड्डी की जगह सुरक्षित करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर बात की। मंत्री की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) ने अपना पहला संस्करण समाप्त किया है, जिसमें 15 से अधिक देशों की प्रतिभाएँ भाग ले रही हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS