Changed weather: तेज हवा चली, ओले गिरे, झमाझम बारिश ने तपन की उतारी गर्मी

Patrika 2025-04-28

Views 99K

रायपुर के कुछ हिस्सों में (In some parts of Raipur,) सोमवार दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा चली, शहर में ओले गिरे (Strong winds blew, hail fell in the city)। झमाझम बारिश (heavy rain ) ने तपन की एक तरह से गर्मी उतार दी। गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि कहीं कहीं बिजली के खंभे भी गिरे। शहर के अमानाका चौक के पास बिजली के खंभे गिरने से पैदल चलने वाले राहगीर बाल-बाल बच गए। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका के छत्तीसगढ़ से गुजरने से मौसम में बदलाव आया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS