swm news...कलक्टर बोली: सोशल मीडिया पर अफवाहों या संदिग्ध पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

Patrika 2025-04-28

Views 77

सवाईमाधोपुर. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद््देनजर जिले में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में रविवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में वर्चुअल बैठक हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आतंकी घटनाओं का मकसद देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩा है। इसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने समस्त उपखंड मजिस्ट्रेटों, वृताधिकारियों, तहसीलदारों और थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्थापित सभी कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखने, साईबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ टिप्पणियों, अफवाहों या संदिग्ध पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
पुलिस थानों में हो नियमित सीएलजी की बैठक
पुलिस थानों को नियमित रूप से शांति समिति एवं सीएलजी बैठक आयोजित कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखन को कहा। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों एवं स्थलों की पहचान कर निगरानी बढ़ाने तथा समय-समय पर ड्रोन से गश्त करने के निर्देश दिए। धार्मिक स्थलों, बाजारों,पर्यटन स्थलो, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात हो।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े अधिकारी
जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी आयोजन, जुलूस या रैली से पूर्व अनुमति लें। आयोजन की पूर्व जांच एवं रैली के दौरान वीडियोग्राफी हो। बिना अनुमति अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, एसडीएम अनूप सिंह,तहसीलदार विनोद शर्मा सहित वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड अधिकारी, वृताधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS