Rozgar Mela: प्रधानमंत्री ने हजारों युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

IANS INDIA 2025-04-26

Views 9

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेला' के तहत 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति-पत्र सौंपे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की युवा शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन के बल पर दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति और सफलता की नींव युवा होता हैं। युवाओं की मेहनत से ही कोई देश तेज विकास करता और दुनिया में अपनी पहचान बनाता है। देश भर में 47 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जहां युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए जॉब लेटर बांटे गए। रोजगार मेला के तहत सरकारी नौकरी मिलने की खुशी युवाओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। युवाओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।


#PrimeMinister #RozgarMela #EmploymentFair #appointmentletterstoyouth #ModiGovernment #PMNarendraModi #CentralGovernment #appointmentlettersto51thousand youth #CentralGovernmentschemes #Indianeconomy #Indiasgrowth #Governmentjobs #Governmentemployment

Share This Video


Download

  
Report form