London में Pakistan High Commission के बाहर भारतीयों को गला काटने का इशारा दिखाने पर बोले SP Vaid

IANS INDIA 2025-04-26

Views 12

जम्मू, जम्मू कश्मीर: लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीयों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान उच्चायोग के अधिकारी द्वारा गला काटने का इशारा किए जाने पर जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि ये सारे पाकिस्तानी-चाहे दूतावास में हों या कहीं और ये मदरसे से निकले हैं और जिया-उल-हक के बच्चे हैं। उन्हें गला काटने के अलावा कुछ नहीं आता। लंदन पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं बिलावल भुट्टो के बयान पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि तो आप सामने आ गए, आपकी पानी की आपूर्ति बहुत पहले ही काट दी गई थी। आप जो चाहें करें, हम हर चीज के लिए तैयार हैं। कश्मीर में आईएसआई की साजिश के बारे में कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में एक बड़ी साजिश रचने की कोशिश कर रही है। हालांकि, हमारी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना चाहिए और उनके नापाक इरादों को नष्ट करना चाहिए।


#PakistanHighCommission #LondonProtest #SPVaid #ISIConspiracy #KashmirSecurity #IndianProtest #BilawalBhutto #TerrorismAlert #DiplomaticRow #NationalSecurity

Share This Video


Download

  
Report form