Delhi का नया मेयर बनने के बाद Raja Iqbal Singh ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2025-04-25

Views 44

दिल्ली: एमसीडी मेयर पद के चुनाव में बीजेपी के जीत दर्ज करने के बाद राजा इकबाल सिंह राजधानी के नए मेयर बने हैं। राजा इकबाल सिंह ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व समेत दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्षदों और दिल्ली की जनता का आभार जताया। पिछले ढाई साल से निगम में आम आदमी पार्टी की वजह से जो बदहाली हुई थी हम कोशिश करेंगे तीन महीने के अंदर वो साफ करके जनता को दें। दिल्ली की सफाई, कूड़े के पहाड़ को हटाना, दिल्ली सरकार के साथ मिलकर हम पूरी कोशिश करेंगे, पिछले ढाई साल से पार्कों की हालत बहुत खराब है। हम कोशिश करेंगे कि हमारे सारे पार्क हरे भरे हों, दिल्ली में प्रदूषण कम हो, दिल्ली में इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे।

#RajaIqbalSingh #DelhiMayor #BJPElectionWin #MCDElection #CleanDelhi #DelhiDevelopment #AAPVsBJP #DelhiPollution #GreenDelhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS